UP Students Free Tablet Scheme: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से मंगलवार की शाम कैबिनेट की मीटिंग बुलाया गया है। जिसमें कई प्रस्ताव पर मुहर लगने वाली है दो दर्शन से अधिक प्रस्ताव पर मुहर लगने वाली है। छात्रों को इसमें फ्री स्माटफोन अभी तक नहीं किया जाएगा। बल्कि प्रदेश भर के जो स्टूडेंट है इन्हें अब टेबलेट वितरण किया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने के बाद टेबलेट वितरण की प्रक्रिया विभाग के माध्यम से शुरू की जाएगी और उन युवाओं को फोन की जगह टेबलेट वितरित किया जाएगा यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
फ्री टेबलेट वितरण प्रस्ताव पर आज कैबिनेट से मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा संस्कृतिकरण योजना के माध्यम से युवाओं को अब फ्री स्माटफोन दिए जाने की बजाय टेबलेट वितरण किया जाएगा और यह महत्वपूर्ण निर्णय सरकार के माध्यम से लिया गया है। टैबलेट शैक्षिक उद्देश्यों को और भी ज्यादा प्रभावी बनाता है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को डिजिटल संसाधनों तक पूरी तरीके से पहुंचाना है। बता दिया जाता है सरकार के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण बदलाव कर दिया गया है पहले युवाओं को स्मार्टफोन दिया जाता था। लेकिन अब इसकी जगह टैबलेट दिया जाएगा सरकार ने शैक्षणिक गतिविधियों हेतु टैबलेट को अधिक सही माना है। योगी सरकार इस पुराने निर्णय को निरस्त करते हुए आज कैबिनेट में नए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान किया जा सकता है और पूरी उम्मीद है कि आज कैबिनेट से प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी।
25 लाख छात्रों को मिलेगा टैबलेट का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से नए प्रस्ताव में स्मार्टफोन की जगह टेबलेट वितरण के प्रक्रिया को मंजूरी के साथ इसके लिए 4000 करोड रुपए के बजट को भी निर्धारित कर दिया गया। सरकार का जो यह 2025-26 के वित्तीय वर्ष में 25 लाख टैबलेट को यहां पर वितरित करना है। जिससे छात्रों को डिजिटल युग से जोड़ते हुए उनके शिक्षा व्यवस्था में काफी मदद किया जा सके और छात्र पहले से अधिक और शैक्षिक उद्देश्यों की आसानी से प्राप्ति कर सकें।
छात्रों हेतु टैबलेट इसलिए है काफी अधिक उपयोगी
उत्तर प्रदेश सरकार का यहां पर यह कहना है कि स्मार्टफोन की बजाय छात्रों के लिए टेबलेट काफी अधिक उपयोगी है। बड़े स्क्रीन का टैबलेट रहता है इसके अलावा अधिक प्रोसेसिंग क्षमता वाला यह टैबलेट रहता है जिससे ऑनलाइन शिक्षा और ई लर्निंग जो सामग्री है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु और अधिक सक्षम बनाता है। सरकार के माध्यम से डिजिटल शिक्षा के बढ़ते हुए महत्व को देखा जाए तो युवाओं को डिजिटल रूप से शासन बनाए जाने की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम को उठा लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से पहले 25 लाख स्मार्टफोन खरीदी जाने का महत्वपूर्ण लेने वाला था। लेकिन सरकार ने 2493 करोड रुपए के बजट को मजबूत कर दिया था। लेकिन इसके बाद इस प्रस्ताव को निरस्त करते हुए टेबलेट वितरण के नए प्रस्ताव को बना लिया गया है।
इन सभी छात्रों को दिया जाएगा फ्री टेबलेट वितरण
फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन योजना की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के माध्यम से किया गया था। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि छात्रों को डिजिटल संसाधनों तक पहुंच बनाया जाना है। यह योजना स्नातक परास्नातक डिप्लोमा कोर्स टेक्निकल कोर्स करने वाले छात्रों हेतु चलाए जा रहा है। इसके अंतर्गत एक करोड़ छात्रों तक लाभ पहुंचाया जाना लक्ष्य तय किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के जो छात्र हैं वह इंटरनेट के बिना भी पढ़ाई में काफी मदद करेगा। कॉलेज और विश्वविद्यालय के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा। इसके लिए ई केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है बिजी शक्ति पोर्टल पर मेरी पहचान पोर्टल के माध्यम से पूरा कर पाएंगे। छात्र खुद ई केवाईसी करते हुए इस योजना में सम्मिलित हो सकते हैं।