यूपी के कुल 20 जिलों में युवाओं को कंडक्टर बनने का बड़ा अवसर, 18 वर्ष के ऊपर महिला व पुरुष बनेंगे कंडक्टर UP Roadways Bus Conductor Good News

By: Ashutosh Singh

On: Sunday, July 20, 2025 8:16 AM

Google News
Follow Us

UP Roadways Bus Conductor Good News: उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के राज्य परिवहन सड़क निगम की सुविधाओं को कारगर व बेहतर बनाने के लगातार प्रयास जारी हैं। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश सरकार कई नई रोडवेज बसों को सड़कों पर उतर चुका है और परिवहन निगम में इनको सम्मिलित किया गया है और इन रोडवेज बसों को चलाने हेतु उनके अच्छे रूप से संचालन हेतु बड़ी संख्या में ड्राइवर व रोडवेज कंडक्टरों का तैनाती किया जाएगा। जिसका निर्णय उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से ले लिया गया है। 20 जिलों में बस कंडक्टर के तनाती दिए जाने की प्रक्रिया वर्तमान में देखा जा रहा है और बता दें उत्तर प्रदेश के युवाओं हेतु यह सुनहरा अवसर साबित होने वाला है और सभी बस कंडक्टर के रूप में चयनित होकर अपने भविष्य को सुधार सकते हैं।

यूपी के युवा लोगों को बस कंडक्टर बनने का बड़ा अवसर

उत्तर प्रदेश के ऐसे युवा जो कि उत्तर प्रदेश के निवासी वर्तमान में है और उनके भविष्य को सुधारने हेतु रोडवेज बस कंडक्टर खेत में हेतु नियुक्त होना चाह रहे हैं तो अपना आवेदन 26 जुलाई से पहले जरूर परिवहन विभाग के सेवायोजन पोर्टल पर जाकर दे पाएंगे। आपको बता दिया जाता है कि आवेदन करने के लिए सिर्फ एक फॉर्म भरने का जरूरत पड़ने वाला है। उत्तर प्रदेश के पूरे 20 जिलों के अंतर्गत 767 रोडवेज कंडक्टरों की तनातियां की जाने वाली है। जिसमें आगरा, आजमगढ़, बांदा, कानपुर, देवीपाटन, चित्रकूट, झांसी, वाराणसी, मेरठ, अयोध्या, गोरखपुर, इटावा, सहारनपुर, नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई, मुरादाबाद, बरेली और गाजियाबाद अलीगढ़ यहां सभी जिले सम्मिलित हैं।

इस प्रक्रिया में किस-किस को मिलेगा सम्मिलित होने का अवसर

उत्तर प्रदेश रोडवेज बस कंडक्टर बनने हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास किए हुए युवा इस प्रक्रिया में आसानी से सम्मिलित हो पाएंगे और इसके साथ ही कंप्यूटर क्षेत्र में ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। बता दे आवेदन करने वाले की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए और न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा और महिला पुरुष दोनों ही इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो पाएंगे।

रोडवेज बस कंडक्टर को इतना दिया जाएगा मानदेय

उत्तर प्रदेश रोडवेज बस कंडक्टर के रूप में तैनात होकर अगर आप अपनी सेवाएं देना चाह रहे हैं बस कंडक्टर के रूप में नियुक्त हुए युवाओं को ₹10000 से लेकर ₹20000 तक का वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं को प्रदान किया जाएगा। जितने इच्छुक इस प्रक्रिया में सम्मिलित होना चाह रहे हैं वह अपने भविष्य को जल बनाना चाह रहे हैं इस प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन करते हुए जिले के सेवायोजन पोर्टल पर जाकर कर पाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment