UP TGT PGT Exam 2025: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से आयोजित होने वाली टीजीटी व पीजीटी परीक्षा हेतु अभ्यर्थी असमंजस में है और 2022 में टीजीटी पदों हेतु 8 लाख आवेदन आए थे और पीजीटी के लिए साढे चार लाख का आए थे। पहले यह एग्जाम 21 और 22 जुलाई को घोषित किया गया था। इसके बाद 30 और 31 जुलाई को बताया गया लेकिन प्रवेश पर जारी न होने से और आधिकारिक सूचना न मिलने की वजह से जितने भी प्रतियोगी छात्र है उसमें असंतोष व्याप्त है।
यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम डेट पर बड़ी जानकारी
प्राथमिक से लेकर एडेड माध्यमिक एडिट महाविद्यालय और ऐडेड अल्पसंख्यक कॉलेजों सहित कई संस्थान है जहां पर शिक्षक चयन करने के लिए गठित शिक्षा सेवा चयन आयोग वर्ष 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन परीक्षा को लेकर अभी फिलहाल मौन बना हुआ है आयोग के माध्यम से टीजीटी परीक्षा डेट 21 व 22 जुलाई को आयोजित किए जाने की डेट को घोषित किया गया था। लेकिन परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से पिछले महीने आयोग के बाहर प्रतियोगियों के परीक्षा के दौरान यह कहा था की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।
आयोग ने एग्जाम को लेकर लिखित सूचना नहीं किया जारी
इस सम्बन्ध में आयोग के माध्यम से अभी तक लिखित सूचना को जारी नहीं किया गया और लिखित सूचना न जारी होने से अभ्यर्थी असमंजस में है और परीक्षा 21 जुलाई 22 या फिर 30 व 31 जुलाई को होगा या नहीं टीजीटी के 3539 पदों हेतु 864000 आवेदन आए थे। पीजीटी हेतु 4 लाख आवेदन आए थे। टीजीटी पीजीटी एग्जाम को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लेकिन जानकारी यह निकल कर आ रही है कि टीजीटी व पीजीटी एग्जाम में सिर्फ 14 से 15 दिन का अंतराल रह सकता है और टीजीटी और पीजीटी एग्जाम कराए जाने हेतु अभ्यर्थी लगातार आयोग से मांग कर रहे हैं।
21 और 22 जुलाई को क्या आयोजित होगी टीजीटी की परीक्षा
शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से इस परीक्षा डेट को दो बार स्थगित करते हुए नई डेट जारी किया गया था। लेकिन परीक्षा नहीं आयोजित हो पाया इसके बाद परीक्षा आयोजन की जो नई डेट है वह 21 और 22 जुलाई में दो दिन शेष रह जाने के बावजूद न तो अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी हुआ ना ही परीक्षा स्थगित किए जाने की कोई सूचना परीक्षण नियंत्रक के माध्यम से जारी किया गया। आयोग के इस कार्य शैली की वजह से प्रतियोगी छात्रों का आयोग पर अविश्वास पैदा हो रहा है।
अभी तक परीक्षा केंद्र जनपदों से नहीं मांगा गया
परीक्षा आयोजन हेतु स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन किए हैं। इसके बावजूद स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया इसके अलावा परीक्षण नियंत्रक ने परीक्षार्थियों को धरने के दौरान जो तिथि 31 जुलाई बताया गया था उस पर भी परीक्षा होने के अवसर बिल्कुल नहीं है क्योंकि परीक्षा केंद्र जनपदों से नहीं मांगा गया है।